भारत की Sargam Koushal ने जीता ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ का खिताब

भारत ने 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम कर लिया है.

भारत की सरगम कौशल मिसेज वर्ल्ड 2022 की विनर बन गई हैं.

‘मिसेज वर्ल्ड’ का आयोजन अमेरिका में किया गया था.

इस फाइनल राउंड में बॉलीवुड के बड़े कलाकार भी नजर आए थे.

कार्यक्रम में अदिति गोवित्रिकर, सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय और मोहम्मद अजहरुद्दीन मौजूद थे.

आइए जानते हैं सरगम कौशल के बारे में...

सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं.

सरगम कौशल एक मॉडल के साथ-साथ शिक्षिका भी रह चुकी हैं.

 सरगम ने 2018 में शादी की थी.

शादी के बाद से ही सरगम ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना चाहती थीं.

अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के दम पर आखिरकार सरगम ने यह खिताब जीत ही लिया.

अमेरिका के लास वेगस से सरगम नेमिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत लौटी हैं.

सरगम इससे पहले मिसेज इंडिया 2022 का खिताब भी जीत चुकी हैं.

यहां देखें करिश्मा शर्मा की बोल्ड तस्वीरें...