कौन हैं मान्या सिंह?
टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 शुरू हो चुका है.
इस बार कंटेस्टेंट्स में कई बड़े नाम हैं, उन्हीं में से एक फेमिना मिस इंडिया की रनर-अप रहीं मान्या सिंह भी है.
आइए जानते हैं मान्या सिंह के बारे में.
मान्या सिंह एक मॅाडल हैं.
साल 2020 में मान्या सिंह फेमिना मिस इंडिया की रनरअप रह चुकी हैं.
मान्या सिंह एक ऑटो-रिक्शा चालक की बेटी हैं.
और उनकी मां मुंबई में एक ब्यूटी पार्लर में काम करती हैं.
बिग बॅास में आने बाद मान्या ने बताया कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में बहुत कम काम के ऑफर मिले.
मान्या बचपन से ही मेहनती और होशियार हैं.
मान्या सिंह का जन्म 25 मार्च 2001 को कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था.
मान्या ने अपनी स्कूल की पढ़ाई एस.एम. लोहिया हाई स्कूल, कोल्हापुर, महाराष्ट्र से की है.
उन्होंने टाइम्स फैशन वीक और लैक्मे फैशन वीक शो में रैंप वॉक किया है.
मान्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
यहां देखें सोनम बाजवा का हॅाट अंदाज...
Read More