सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाएं मॉइश्चराइजर
ग्लिसरीन बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है
मुंहासे और ड्राईनेस की समस्या है तो ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर इस्तेमाल करें
सेंसिटिव त्वचा पर जोजोबा तेल भी लगाया जा सकता है
इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर नॉर्मल से ऑयली बनाकर त्वचा पर लगाया जा सकता है
आप आर्गन ऑयल और शिया बटर भी लगा सकती हैं
एलोवेरा भी अपने मॉइश्चराइजिंग, सॉफ्ट, सूदिंग और हीलिंग गुणों के कारण ड्राई और धूप से डैमेज त्वचा होने से बचाता है
शहद में थोड़ी सी दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं
यह ड्राईनेस दूर करेगा और त्वचा को शांत और पोषण भी देगा
शहद और दही दोनों ही मुंहासों पर हीलिंग प्रभाव डालते हैं
डिहाइड्रेटिंग त्वचा के लिए दूध बहुत सूदिंग हो सकता है
शहद ऑयली और कॉम्बिनेशन दोनों तरह की त्वचा पर सूट करता है
आधा कप दूध लें और उसमें किसी भी वेजिटेबल ऑयल की पांच बूंदें मिलाएं
ऑयली स्किन के लिए ऑयल-फ्री डे क्रीम या मैट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
प्रीति जिंटा का हेयर स्टाइल देखने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More