आखिर 15 अगस्त को ही क्यों उड़ाई जाती है पतंग?
क्या आपको मालूम है कि स्वतंत्रता दिवस के ही दिन पतंग उड़ाने का चलन क्यों है?
आज हम आपको बताने जा रहे हैं 15 अगस्त के दिन पतंग उड़ाने की पीछे की वजह.
साल 1927 में साइमन कमीशन के विरोध में साइमन गो बैक के नारे वाली पतंगें उड़ाई थीं.
इस दौरान ब्रिटिश राज के विरोध में पतंगें उड़ाई गई थीं, तब से लेकर आज तक यही प्रचलन चला आ रहा है.
दिल्ली, लखनऊ, मुरादबाद जैसे शहरों में लोग खूब पतंग उड़ाते हैं.
इस वर्ष पीएम मोदी और डबल इंजन की सरकार के संदेश वाली पतंगों की डिमांड बढ़ी है.
इस 15 अगस्त के मौके पर चाहें तो आप भी हैंड मेड पतंग उड़ा सकते हैं.
सबसे पहले पतंग का ढांचा बनाने के लिए झाड़ू की 2 सींक लें.
न्यूज पेपर या तिरंगे के कलर का पेपर लें और इसे चौकोर आकार में काट लें.
इन 6 मुस्लिम देशों में बराक ओबामा ने गिरवाए थे बम
Read More