सिंदूर
वैसे तो चूना और हल्दी के मिक्सचर के साथ मरक्यूरी को मिलाने से बनता है.
लेकिन,
सिंदूर
का एक पौधा भी होता है.
सिंदूर का पौधा
जिसे अंग्रेजी में Kamila Tree या Kumkum Tree भी कहा जाता है.
इस पौधे में से जो फल निकलते हैं उससे पाउडर और लिक्विड फॉर्म में
सिंदूर
जैसा लाल डाई बनता है.
सिंदूर का पौधा
साउथ अमेरिका और कुछ एशियाई देशों में उगाया जाता है.
भारत में हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में
सिंदूर का पौधा
उगाया जाता है.
इस पौधे का साइंटिफिक नेम Sinduri
(Bixa orellana)
है.
कहा जाता है कि इसके बीज और रूट्स से कुछ तरह की दवाएं बनती हैं.
सिंदूर
का पौधा आसानी से देखने को नहीं मिलता है.
इसके एक पौधे से एक बार में 1-1.5 किलो तक
सिंदूर
फल निकल सकता है.
वैसे इस पेड़ से फल से जो बीज निकलते हैं उसे पीसकर
सिंदूर
भी बनाया जा सकता है.
सिंदूर
का पौधा घर में आसानी से नहीं उगता है क्योंकि इसके लिए एक निश्चित जलवायु चाहिए.
अगर आपने ज्यादा पानी या
खाद
दे दी तो भी ये पौधा मर जाएगा.
अगर कम पानी या
खाद
दिया जाए तो इसमें फल नहीं आएंगे.
सर्दियों में पिएं सेहत से भरपूर गुड़ से बनी चाय...
Read More