जानिए क्या है
Niacinamide
जो रखेगा आपकी त्वचा को
बेदाग और चमकदार.
आजकल नियासिनमाइड बहुत ट्रेंड में है.
इसका इस्तेमाल त्वचा की खास देखभाल के लिए किया जाता है.
नियासिनमाइड विटामिन B3 का एक रूप है जोकि एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है.
इसकी कमी से स्किन, गुर्दे और ब्रेन से संबंधित बीमारी हो सकती है.
इसके सेवन से बी-3 की कमी को कम करने में मदद मिल सकती है.
इसकी खास बात ये है कि यह अमूमन हर स्किन टाइप के व्यक्ति को सूट कर जाता है
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नियासिनमाइड आपका ऑयल कंट्रोल करने में मदद करेगा.
नियासिनमाइड त्वचा की समस्याओं जैसे एक्जिमा, मुंहासे आदि के कारण होने वाली रेडनेस को कम करने में मदद करता है.
नियासिनमाइड सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाता है.
नियासिनमाइड स्वस्थ त्वचा कोशिकाओं को बनाता है.
इसके अलावा 5 से 10 प्रतिशत नियासिनमाइड काले धब्बों को हल्का करने में मदद करता है.
नियासिनमाइड हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करता है.
नियासिनमाइड आपकी स्किन का मौइश्चर लेवल बनाकर रखता है.
मिश्री खाने से मिलेंगे गजब के फायदे...
Read More