एक्जिमा एक प्रकार का त्वचा रोग होता है

 एक्जिमा होने पर शरीर में तेज खुजली और लाल चकत्ते होने लगते हैं

यह आनुवंशिकी, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता, वातावरण के कारण फैलता है

यह हर आयु वर्ग के लोगों में देखने को मिलता है

इसकी शिकायत ज्यादातर मानसून में देखने को मिलती है

हल्के गुनगुने पानी से 5-10 मिनट का स्नान करें जिससे स्किन हाइड्रेटेड रहेगी

दर्द और खुजली से राहत दिलाने के उपाय अपनाएं

ऐसी क्रीम त्वचा पर लगाएं जो आपको एलर्जी से बचाएं

कुछ विशेष प्रकार की गंध वाले स्प्रे, लोशन के इस्तेमाल से बचें

मानसून में बालों का ख्याल कैसे रखें जानने के लिए यहां क्लिक करें...