क्या है चिकनगुनिया
और इसके लक्षण
चिकनगुनिया एक वायरल बुखार है
जो संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है
चिकनगुनिया के संक्रमण में अचानक बुखार और जोड़ों में दर्द की समस्या होती है
इसके अलावा सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में सूजन के साथ ही शरीर पर चकत्ते भी हो सकते हैं
चिकनगुनिया वायरस को यह नाम किमाकॉन्डे भाषा से मिला है, जिसका अर्थ मुड़ने या झुकने से है
चिकनगुनिया का सबसे पहला मामला साल 1952 में अफ्रीकी देश तंजानिया के दक्षिणी हिस्से में सामने आया था
चिकनगुनिया के केस बढ़े हुए हैं तो आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए
चिकनगुनिया के लिए ELISA जैसे सेरोलॉजिकल टेस्ट किए जाते हैं, जिनसे IgM और IgG एंटी चिकनगुनिया एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है
चिकनगुनिया के खिलाफ हमारे शरीर में एंटीबॉडीज संक्रमण के पहले हफ्ते के अंत तक बनना शुरू होती हैं
IgM का स्तर तीसरे से पांचवे हफ्ते के दौरान सबसे उच्च स्तर पर होता है
चिकनगुनिया वायरस के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है
आप स्वयं को मच्छरों के काटने से बचा सकते हैं तो आप चिकनगुनिया से भी बच सकते हैं
मच्छरों या कीड़ों से बचाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें
डेंगू मच्छर शरीर में कैसे करता है प्रवेश, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More