विजया एकादशी 2023 का शुभ मुहूर्त जानें यहां.
दुश्मनों पर विजया दिलाने वाला विजया एकादशी का व्रत फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है.
इस साल विजया एकादशी 16 और 17 फरवरी दोनों दिन है.
गृहस्थ जीवन वालों के लिए 16 फरवरी, गुरुवार को व्रत रखा उत्तम होगा.
एकादशी और गुरुवार दोनों ही श्रीहरि विष्णु को समर्पित है.
ऐसे में विजया एकादशी व्रत करने से साधक को दोगुना फल प्राप्त होगा.
किसी भी नए कार्य की शुरुआत के लिए विजया एकादशी का दिन बहुत ही शुभ होता है.
इस दिन शुरू किया गया कोई भी कार्य भगवान विष्णु की कृपा से सफल होता है.
फाल्गुन कृष्ण विजया एकादशी तिथि
शुरू - 16 फरवरी 20
23, सुबह 05.32
फाल्गुन कृष्ण विजया एकादशी तिथि समाप्त - 17 फरवरी 2023, सुबह 02.49
पूजा मुहूर्त - सुबह 07.03 - 08.26 (16 फरवरी 2023)
विजय मुहूर्त- दोपहर 02.27 - दोपहर 03.12
विजया एकादशी व्रत का पारण समय - सुबह 08.01 - सुबह 09.13 (17 फरवरी 2023)
विजया एकादशी पर गुरु मीन राशि और शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे.
शनिवार के दिन हो जाएं इनका हो दर्शन तो मेहरबान हैं आपके ऊपर शनि देव...
Read More