Valentine Day के दिन गुलाब सी निखरी त्वचा के लिए लगाएं ये फेस पेक.

गुलाब को अलग अलग चीजों के साथ मिलाकर, अलग अलग स्किन टाइप और टोन लिए पैक तैयार किया जा सकता है.

लेकिन सबसे पहले आपको गुलाब का पेस्ट तैयार करना होगा.

आप ताजे खिले गुलाब की पंखुड़ियां ले लीजिए और उन्हें अच्छे से साफ कर लीजिए.

इन पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बनाकर रख लें.

आपने जो गुलाब का पेस्ट बनाया उसमें मिक्स करें.

अगर थिकनेस ज्यादा हो तो गुलाब जल की बूंदे भी मिला सकते हैं.

इस पैक स्किन पर लगा कर, बीस मिनट तक रखें.

इसके बाद धो लें.

इस पैक से स्किन हाईड्रेट होती है.

इस पैक से डेड स्किन सेल्स भी रिमूव होते हैं.

गुलाब के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिक्स कर लगा लें.

इससे स्किन टाइटनिंग होने के साथ टेक्सचर भी अच्छा होता है.

गुलाब के पेस्ट में दही मिक्स करें. इस पेस्ट को लगाने के बीस मिनट बाद चेहरा धो लें.

दोमुंहे बालों को इन उपायों से करें BYE-BYE...