उर्मिला मातोंडकर को क्यों पड़ा थप्पड़

उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शामिल थीं

एक समय ऐसा था हर फिल्ममेकर अपनी फिल्म में जब उर्मिला को कास्ट करने को बेताब रहते थे

इनमें से एक फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी थे

जिनके साथ उर्मिला ने सबसे ज्यादा काम किया

राम गोपाल वर्मा की बनाई फिल्म रंगीला से ही उर्मिला की किस्मत चनक गई थी

इसी के दम पर उर्मिला बहुत बड़ी स्टार बन गई थीं

राम गोपाल वर्मा उर्मिला से प्रति इतने प्रभावित थे कि अपनी हर फिल्म में उर्मिला को ही कास्ट करने लग गए थे

बॉलीवुड में दोनों के अफेयर के किस्से भी आम हो चुके

उर्मिला के प्रति राम गोपाल वर्मा की बढ़ती दीवानगी उनकी पत्नी को भनक लग चुकी थी

राम गोपाल वर्मा की पत्नी इन सबसे बहुत डिप्रेस हो गई थीं

राम गोपाल वर्मा की पत्नी ने उर्मिला को थप्पड़ तक मार दिया था

राम गोपाल वर्मा की फिल्मों में काम करने की वजह से उर्मिला के करियर पर असर पड़ने लगा था

उन्हें किसी दूसरे फिल्ममेकर ने अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच करना बंद कर दिया था

इस वजह से उर्मिला अपने करियर में उतनी आगे नहीं बढ़ पायीं

जाह्वनी कपूर की हॉट तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें...