गूगल सर्च रिजल्ट से खुद को कैसे हटाएं, जानें आसान तरीका

डिजिटल और सोशल मीडिया के जमाने में खुद की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती है

गूगल ने हाल ही में यूजर्स के लिए 'Results About You' की सुविधा शुरू हो गई है

इस फीचर्स की मदद से आप खुद अपनी पर्सनल जानकारी को हटा सकते हैं

आपको इसके लिए गूगल सपोर्ट पेज पर जाना है

फिर उस यूआरएल का उल्लेख करते हुए फॉर्म को भरना है

जिसे आप सर्च रिजल्ट से हटाना चाहते हैं

आप एक साथ कई सारे यूआरएल भी इस फॉर्म में एड कर सकते हैं

इसके बाद गूगल इन पेज को वेरीफाई करेगा

और आपकी दी गई जानकारी सही होने पर उसे बंद कर दिया जाएगा

दूसरा तरीका है कि आप सीधे उस पेज पर जाकर जानकारी हटाने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं

इसके लिए आपको यूआरएल के आगे की तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है

और फिर About this result पेज पर जाना है

यहां से रिमूव रिजल्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दें

इसके बाद पेज को रिमूव करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

इस दोनों प्रक्रिया के बाद आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं

इसके लिए आपको गूगल एप पर जाकर Results About You पर जाना है

अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिल करते ही रिक्वेस्ट के स्टेटस को देख सकेंगे

इतना ही नहीं यहां पर रिक्वेस्ट स्टेटस देखने के साथ आप नई रिमूव रिक्वेस्ट भी एड कर सकते हैं

सबसे पहले इन शहरों में शुरू हुई 5G सर्विस, इतनी होगी स्पीड, जानने के लिए यहां क्लिक करें...