आज साल की पहली मासिक शिवरात्रि का व्रत है.

इसे माघ मासिक शिवरात्रि कहते है.

इस दिन रात्रि में शिव जी के गुप्त मंत्रो का जाप करने से अद्भुत फल प्राप्त होता है.

इस दिन रात में घी का चार मुखी दीपक लगाकर 'ॐ ईशानाय नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें.

इससे वैवाहिक जीवन में खुशियां आती है.

ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ का एक माला जाप करने से बड़ी से बड़ी समस्या टल जाती है.

मासिक शिवरात्रि पर शिव और शक्ति का मिलन हुआ था.

इस दिन महादेव के मंत्र का जाप करने से सुयोग्य वर मिलता है.

साल की पहली मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं और इस मंत्र का गुप्त तरीके से जाप करें.

'ॐ इं क्षं मं औं अं' मंत्र का जप करने से शत्रु पर विजय दिलाता है.

विवाह में बाधा आ रही है तो मासिक शिवरात्रि पर शिव शंभू 'ॐ पार्वतीपतये नमः' के मंत्र का उच्चारण करें.

ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा - शिव संहार के देवता है.

इनकी भक्ति से काल भी कांप उठता है.

कहते हैं मासिक शिवरात्रि पर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 108 बार जाप करने से नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है.

30 साल बाद शनि की कुंभ में वापसी, जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ…