नहीं बनती सॉफ्ट और मुलायम रोटी, तो ऐसे गूंथे आटा

हर किसी के घर में रोटी तो जरुर ही बनती होगी.

रोटी को आप दाल, सब्जी, चटनी  के साथ भी खा सकते हैं.

लेकिन कई लोगों को मुलायम रोटी बनानी ही नहीं आती.

लेकिन परेशान न हों आज हम आपको सॉफ्ट रोटी बनाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.

मुलायम रोटी बनाने में आटे का गूंथना सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है.

यदि आपका आटा अच्छे से गूंथा हुआ है तो रोटी मुलायम बनेंगी.

गुनगुने पानी से आटे को गूंथे, इससे रोटी मुलायम बनती है.

अच्छे से रगड़ लगाते हुए आटे को गूंथे क्योंकि इससे आपकी रोटी फुलेगी भी और सॉफ्ट भी होगी.

जब भी आप रोटी बना रहे हैं तो इसके लिए हमेशा नरम आटा गूंथे.

नरम आटा गूंथने से रोटी मुलायम बनती हैं.

आटा गूंथने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें, इससे रोटी नरम और अच्छी बनेंगी.

आटे को किसी बड़े बर्तन में गूंथे, इससे आटा अच्छे से गूथेगा.

जब भी आप रोटी बनाने जा रहे हैं तो इससे पहले एक बार फिर से आटे को गूंथ लें, ऐसा करने से रोटी फटेगी नहीं.

लाइफस्टाइल की और स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें...