हर तरह की खांसी के लिए ये घरेलू नुस्खे संजीवनी हैं....

फिटकरी और गुड़ के पाउडर को गर्म पानी के साथ सेवन करने से खांसी कम होती है

काली मिर्च और मिश्री का देसी घी में गोली बनाकर सेवन करें

काली मिर्च और गुड़ की गोलियों को चूसने से हर प्रकार की खांसी दूर होती हैं

मुनक्के के बीज काली मिर्च के साथ चबाएं

अदरक का रस, शहद में मिलाकर चाटने से खांसी ठीक हो जाती है

अदरक का टुकड़ा मुंह में रखकर चूसते रहने से बलगम आसानी से निकल जाता है

सादे पान के पत्ते में अजवायन रखकर चबाने से सूखी खांसी मिटती है

सूखा आंवला और मुलेठी के सेवन से बलगम साफ़ हो जाता है

अंजीर को मुंह में डालकर चूसें

पानी में हल्दी, लौंग, काली मिर्च, तुलसी और अदरक को उबालकर पिएं

दिव्यधारा सूंघने से भी खांसी में राहत मिलती है

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से दूर रहने के टिप्स को जानने के लिए यहां क्लिक करें