30 साल बाद नवरात्रि पर बना यह दुर्लभ राजयोग ,अगले 2 महीने मिलेगा फायदा
नवरात्रि 15 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो चुकी है, माता की कृपा बरसेगी इन 4 राशियों पर
इस बार नवरात्रि पर बनने वाले विशेष संयोग देगें ऐसे लाभ
इस बार नवरात्रि चित्रा और स्वाति नक्षत्र मे बनाई जा रही है. यह संयोग बेहद खास माने जाते है.
नवरात्रि पर बन रहे इस शुभ संयोग से इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ.
वृषभ - इस राशि के जातको के लिए आय के नये रास्ते खुलेगे.सफलता की राह मे आने वाली बाधाएं दूर होगी.
कृक - आपकी राशि को यह संयोग विदेश मे नौकरी मिलने के रास्ते खोल सकता है.
तुला - तुला राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. धन संबंधी समस्या खत्म हो जाएगी.
मकर - इस राशि के जातको का व्यापार में अच्छा प्रॉफिट होने वाला है.
disclamier - यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों से ली गई है. एपीएन इसकी पुष्टि नही करता है. किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.