मानसून में बालों में चिपचिपापन होता है, ऐसे में बालों की सही देखभाल बेहद जरूरी है
क्लीनिंग पर दें ध्यान
बारिश के मौसम में आपको अपने बालों व स्कैल्प को क्लीन रखना चाहिए
बाल धुलते समय अच्छे शैम्पू का इस्तेमाल करें
शैम्पू के बाद हाइड्रेटिंग कंडीशनर के साथ अपने बालों को कंडीशन करना न भूलें
बालों में हफ्ते में एक बार तेल जरुर लगाएं
हेयर कट करवाएं
इस मौसम में एक हेयरकट बेहद जरूरी होता है। हेयरकट से आपको बालों में रूखेपन और दोमुंहेपन से भी छुटकारा मिलता है
हेयरएसेसरीज रखें साथ
अगर आप घर से बाहर निकल रही हैं तो अपने साथ कुछ हेयर एसेसरीज रखें
बालों को बहुत अधिक खुला रखने से बचें इससे बालों में फ्रिजीनेस बढ़ती है
शलजम के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More