Taapsee Pannu ने कहा थिएटर की जगह दर्शक क्यों OTT को कर रहे हैं पसंद...

कोरोना काल के टाइम से ओटीटी प्लेटफॉर्म का स्कोप काफी ज्यादा बढ़ गया है

कोरोना के बाद अब ज्यादातर फिल्मकार अपनी फिल्मों को फिल्मी पर्दे पर रिलीज करने की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही स्ट्रीम करना पसंद करने लगे हैं

इस प्लेटफॉर्म के बढ़ते हुए चलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी अपनी राय दी है

तापसी पन्नू ने कहा कि कोविड के वक्त देश के सभी थिएटेर पूरी तरह से बंद थे

और इसी वजह से दर्शकों ने अपनी पसंदीदा फिल्मों का मजा घर के सुकून में लेना शुरु कर दिया

तापसी ने आगे कहा कि और जब थिएटर ओपन हुए तो ज्यादातर दर्शकों ने थिएटर की जगह ओटीटी को ही पसंद किया

एक्ट्रेस ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म की पहुंच काफी ज्यादा है

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि थिएटर में फिल्म देखने की बहुत ही अलग बात होती है

तापसी को थिएटर के अंदर फिल्म का मजा लेने में काफी ज्यादा मजा आता है

तापसी पन्नू बहुत जल्द अपने कुछ फ्रेंड्स की आने वाली फिल्मों को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं

तापसी पन्नू की 'ब्लर' इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर धमाल मचा रही है

इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है

इस साल तापसी की फिल्मों को इस बार वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी

दीपिका-शाहरुख की बोल्ड केमिस्ट्री ने मचाया तहलका, देखें वीडियो...