Eye Flu से बचने का ये है आसान तरीका.
आई फ्लू का फैलना तेजी से जारी है.
मानसून के समय की आम परेशानी होती है आंख आना यानी कि जिसे आई फ्लू कहते हैं.
ये तकलीफ आंखों के लाल होने से शुरू होती है.
इसके साथ आंखमें खुजली, चुभन और कई बार सूजन भी आ जाती है.
आई फ्लू को कंटंक्टिवाइटिस भी कहते हैं.
उसके होने की तीन अलग अलग वजह भी हो सकती हैं.
आई फ्लू सिर्फ एक ही तरह से नहीं होता है.
आई फ्लू के तीन अलग अलग प्रकार होते हैं.
आई फ्लू बैक्टीरियल भी होता है.
इसके अलावा आई फ्लू वायरस से भी आई फ्लू होता है.
किसी किसी को इस मौसम में एलर्जी के चलते भी आई फ्लू हो जाता है.
इस दौरान बैक्टीरिया का संक्रमण और एलर्जी भी बढ़ जाती है.
यह हमारी आंख के सफेद भाग और पलकों की आंतरिक परत को कवर करती है.
मानसून में बढ़ जाती है आंखों में जलन, फॉलो करें ये जरूरी टिप्स...
Read More