सन टैन हटाने के सरल घरेलू उपाय

चाय की पत्ती उबाल कर छान लें, उसे ठंडा करके त्वचा पर 15 मिनट तक लगा कर छोड़ दें

शहद में नींबू की  5-6 बूंदें मिलाकर चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें

 थोड़े से कच्चे दूध को कुछ देर फ्रिज में रखने के बाद रूई की मदद से स्किन पर अप्लाई करने से टैनिंग दूर होती है

 बेसन में गुलाब जल और दूध मिलाकर टैन से प्रभावित जगहों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें 

आलू को पीसकर रस निकालें और नींबू के रस को साथ मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं 

टमाटर को निचोड़कर रस निकालें, 15-20 मिनट तक रस को चेहरे पर लगा रहने दें

मुल्तानी मिट्टी का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर लगाएं, 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें

नींबू का रस, खीरा और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर 10-12 मिनट छोड़ दें

आधा कटोरी लौकी के जूस को टैनिंग प्रभावित त्वचा पर दिन में 3-4 बार लगाएं

तुलसी के पत्तों के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें..