पर्दे पर गांव की छोरी का रोल निभाने वाली
'इमली'
रियल लाइफ में हैं काफी स्टाइलिश
सुंबुल तौकीर खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं.
सुंबुल तौकीर खान एक टीवी एक्ट्रेस हैं.
सुंबुल ने "चंद्रगुप्त मौर्य" धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की.
इसके बाद वो 'जोधा अकबर','वारिस' और 'इशारों इशारों में' में नजर आईं.
लेकिन सुंबुल को असल पहचान टीवी सीरियल इमली से मिली.
इस शो में उन्होंने इमली का किरदार निभाया था.
'इमली' सीरियल में सुंबुल ने गांव की चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था.
लेकिन क्या आपको पता है पर्दे पर गांव की छोरी का किरदार निभाने वाली सुंबुल रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
सुंबुल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
वो अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
फैंस भी सुंबुल की तस्वीरें देख घायल हो जाते हैं.
सुंबुल तौकीर का जन्म 15 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के कटनी में हुआ था.
सुंबुल इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रही हैं.
बेहद ग्लैमरस हैं रवीना टंडन की बेटी राशा...
Read More