पुरुषों के बाल स्ट्रेट करने के लिए घरेलू उपाय.

हर कोई चाहता है कि उसके बाल स्टाइलिश दिखें.

कई बार बाल हमें स्टाइल मनचाही स्टाइल अपनाने की इजाजत नहीं देते हैं.

जैसे इन दिनों मेंस के स्ट्रेट हेयर काफी ट्रेंड में हैं.

थोड़ी सी मेहनत करके आसानी से सैलून या फिर घर पर ही पुरुष स्ट्रेट बाल पा सकते हैं.

नारियल मिल्क और नींबू का जूस से आसानी से स्ट्रेट बाल पा सकते हैं.

1/4 कप नारियल का दूध   1 टेबलस्पून नींबू का जूस

नारियल का दूध और नींबू का जूस लेकर अच्छे से मिला लें.

इस मिश्रण को पूरी रात फ्रिज में रख दें.

सुबह इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं.

नींबू का जूस बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है.

जबकि नारियल का दूध मिलाने पर ये बालों की जड़ों में विटामिन सी की सप्लाई बढ़ाता है और बालों को पोषण देता है.

30 मिनट तक अपने बालों में यह मास्क लगा कर छोड़ दें.

ठंडे पानी और बेबी शैंपू से बालों को धो लें.

क्या है Sleep Apnea जिसमें अचानक रुक जाती है सांसें...