Nail Extension के जरिये नाखूनों को बना रहे हैं खूबसूरत तो इन बातों का रखें ध्यान

आजकल हाथों के साथ नाखूनों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई चीजें मार्केट में उपलब्‍ध हैं

हाथों को आकर्षक दिखाने के लिए महिला नेल एक्‍सटेंशन का सहारा ले रहीं हैं

नेल आर्ट और नेल एक्‍सटेंशन के जरिये नेल्‍स को बड़ा ही सुंदर लुक दिया जाता है

इसके साथ ही कलरफुल, प्‍लेन, फलोरल से लेकर कई डिजाइन बनाए जाते हैं

हालांकि, इसे करवाने में करीब 1 से 2 घंटे का समय लगता है

दरअसल, नेल एक्‍सटेंशन में असली नाखूनों पर एक ही जेल कर मिश्रण लगाया जाता है

उसके बाद आपकी इच्‍छानुसार उसे लंबाई देकर मनचाहा आकार दिया जाता है

इसके तरीके के एक्‍सटेंशन देखने में असली नाखूनों जैसे लगते हें

नेल एक्‍सटेंशन करवाने के बाद इसके रखरखाव पर भी ध्‍यान देना जरूरी होता है

सही रखरखाव नहीं होने पर इनकी रंगत बिगड़ती है

दरअसल, हमारे नाखून प्राकृतिक रूप से लगातार बढ़ते रहते हैं

अगर इसे समय रहते रिफिल न करवाया जाए, तो देखने में बहुत खराब लगती है

हर तीन से चार हफ्तों के बाद नेल एक्‍सटेंशन को टचअप की जरूरत होती है

ठंड में काली मिर्च खाने के फायदे...