सर्दियों के मौसम में ऐसे रखें अपनी Skin को जवां
सर्दियों के दौरान हमारी त्वचा शुष्क पड़ जाती है.
ठिठुरन भरी ठंड में बेहद जरूरी है स्किन केयर के साथ इसकी नमी को बनाए रखना.
इसके लिए संतुलित भोजन, तरल पदार्थ का सेवन के साथ कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
आइए जानते हैं कैसे ठंड में अपनी स्किन के निखार को आप बरकरार रख सकतीं हैं.
अपनी त्वचा की सफाई का विशेष ध्यान दें,रात में सोने से पहले चेहरे पर जमे मैल को साफ करना बहुत जरूरी होता है.
रात में सोने से पहले त्वचा को गुनगुने पानी से धोकर पोछें.
क्लीजिंग मिल्क और टोनर की मदद से चेहरे को साफ करें.
इसके अलावा सूरजमुखी या जैतून के तेल की पांच बूंदे लेकर रूई की मदद से स्किन पर लगाएं.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो क्लीजिंग लोशन या फेशवॉश का इस्तेमाल करें.
इसके साथ ही चावल के पाउडर को दही में मिलाकर सप्ताह में एक या दो बार लगाएं.
पुराने समय में स्किन के लिए बेस्ट उबटन माना जाता था, इसके लिए सबसे पहले शरीर की तिल के तेल से मालिश की जाती है.
उसके बाद घर में बनाया गया उबटन इस्तेमाल किया जाता है.
यह मुख्यत: चोकर, बेसन, दही, मलाई और हल्की का मिश्रण होता है.
अपने सिम्पल लुक से लाखों दिलों पर राज करती हैं श्रद्धा कपूर...
Read More