खुशी से झूमती दिखीं श्रद्धा आर्या
श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
वो अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं .
हाल ही में श्रद्धा ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुशी से झूमती हुई नजर आ रही हैं.
Snapinsta.app_10000000_1288453575246786_5975054948411668107_n
Snapinsta.app_10000000_1288453575246786_5975054948411668107_n
फैंस श्रद्धा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
श्रद्धा आर्या टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं.
उन्हें कुंडली भाग्य में प्रीता के किरदार के लिए जाना जाता है.
टीवी की दुनिया में आने से पहले श्रद्धा ने तमिल फिल्मों में काम किया है.
इन्होंने सबसे पहले साल 2006 में SJ Surya की तमिल फिल्म Kalvanin Kdhali में काम किया था.
यहीं से श्रद्धा ने कला की दुनिया में कदम रखा.
श्रद्धा तेलुगु फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.
उसके बाद उन्होंने तुम्हारी पाखी, ड्रीम गर्ल इसी तरह अन्य टीवी शो में भी काम किया.
लेकिन श्रद्धा को असल पहचान प्रीता अरोरा किरदार के जरिए मिली, जो कि कुंडली भाग्य में निभाया था.
टीवी रियलिटी शो नच बलिए के जरिए भी श्रद्धा ने दर्शकों का खूब मनोरंज किया.
यहां जानें सनी लियोनी की टोन्ड फिगर का राज...
Read More