तस्वीरों में देखिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की दिलचस्प कहानी

सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे

देश को एकजुट करने में उनका बड़ा योगदान था

वर्तमान समय में जो देश की तस्वीर है उसे बनाने में सरदार पटेल का अहम योगदान है

1946 में जब ब्रिटिश सरकार ने कांग्रेस से सरकार बनाने के लिए कहा था तो उस समय नेहरू के अंतर्गत सरदार पटेल ने गृह विभाग संभाला था

पटेल उस समय 71 वर्ष के थे और नेहरू 57 साल के थे

यही पोर्टफोलियो पटेल मरते दम तक संभालते रहे

जब देश आजाद हुआ तो नेहरू के पास अनुभव और समय दोनों था

पटेल के पास समय की कमी थी

इससे पहले पटेल 1942 से 1945 तक जेल में रहे थे

1942 के आस-आस सरदार पटेल का स्वास्थ्य भी गिरने लगा था

सरदार पटेल ने 1950 में दुनिया को अलविदा कह दिया तब देश में पहले आम चुनाव भी नहीं हुए थे

पार्टी के लिए फंड जुटाना हो या कांग्रेस के उम्मीदवारों को चुनना हो ये सारा काम पटेल किया करते थे

पार्टी की मु्द्दों पर राय पटेल ही तय करते थे

जानें राज कपूर के बारे में दिलचस्प बातें...