सनाया ईरानी की इन तस्वीरों ने लोगों को बनाया दिवाना

सनाया ने स्टार वन के धारावाहिक 'मिले जब हम तुम' से आपने टीवी करियर की शुरुआत कीं.

लेकिन उन्हें असल पहचान स्टार प्लस के शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से मिली.

सनाया का जन्म 11 सितंबर 1983 को मुंबई में हुआ था.

सनाया का परिवार ईरान का रहने वाला था जो भारत में आकर बस गया.

सनाया ने अपनी स्कूली पढ़ाई ऊटी के बोर्डिग स्कूल से की.

आगे की पढ़ाई उन्होंने मुंबई से पूरी की.

पढाई करने के बाद वह विज्ञापनों में काम करने के लिए इंटरव्यू के लिए जाने लगी थीं.

सनाया ईरानी रिलायंस, पेप्सी, एयरटेल जैसी कंपनियों के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं.

सनाया बिग बॅास 13 में भी बतौर गेस्ट के रुप में नजर आ चुकी हैं.

सनाया ईरानी को उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है.

सनाया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

जानिए कैसे सुष्मिता सेन अपने से छोटे लड़के को दिल दे बैठी थीं...