दीवाली का त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा है

त्योहार के आते ही लोग नए-नए मिठाई बनाने की कोशिश करते हैं

इस दीवाली कुछ अलग और खास मिठाई बनाते हैं

पान के लड्डू के लिए सामग्री

पान के पत्ते खोया पेठा घिसा नारियल कंडेंस्ड मिल्क  पिसी सौंफ, इलायची, काजू नारियल का बूरा  गुलकंद

पान के लड्डू बनाने की विधि

पान के लड्डू बनाने के लिए पेठा, खोया और नारियल घिस लें

इसके बाद बर्तन में कंडेंस्ड मिल्क, पिसी सौंफ, इलायची और कटे हुए पैठे डालकर अच्छे से मिक्स करें

अब पान के पत्तों के टुकड़े को भी इसमें मिला लें

अब इसे फ्रिज में रख दें

इसके बाद इन्हें लड्डू की शेप दें

लड्डू के बीच में गुलकंद डालकर गोल-गोल घुमा लें

इन लड्डू पर नारियल का सूखा बुरा और आधा चम्मच सौंफ लगाएं

अब आपके लड्डू बन गए हैं

सर्व करें और आनंद लें

ड्राई फ्रूट्स लड्डू की रेसिपी देखने के लिए यहां क्लिक करें...