जानें चंदन के चमत्कारी फायदे

आयुर्वेद में चंदन का बड़ा महत्व है. इसके कई उपयोग बताए गए हैं

चंदन हर रूप और रंग में फायदा  पहुंचाता है। यहां पर हम चंदन के गुणों के बारे में बात करेंगे

अगर आपके चेहरे पर मुहांसे,  फुंसी है तो इसे हटाने में चंदन का लेप आपकी मदद कर सकता है

आपके चेहरे से रौनक चली गई है तो उसके लिए चंदन के तेल का उपयाग करें 

अगर आपके कंधों के नीचे (बांह के नीचे) से पसीने की बदबू आ रही हो तो आप रोजाना चंदन के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं

बाल रूखे और कमजोर हो रहे हैं तो चंदन के पाउडर का लेप बना कर इसे सप्ताह में 2 बार लगाएं, ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होंगे

अगर आप तनाव महसूस कर रहे हैं तो चंदन आपको फायदा पहुंचा सकता है

इसके लिए चंदन के लेप को सर पर लगा कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो दें। ऐसा करने से तनाव से राहत मिलती है

 चंदन के तेल त्वचा से संबंधित सूजन को दूर करने में भी लाभकारी होते हैं

हेल्थ से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें...