बोनी गैब्रिएल बनीं 71वां मिस यूनिवर्स.

71वां मिस यूनिवर्स का ताज USA की आर बोनी गैब्रिएल के सिर सज गया है.

71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट का आयोजन अमेरिका के लुइसियाना स्टेट के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ.

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने गैब्रिएल को अपना ताज सौंपा.

फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की डियाना सिल्वा और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एमी पेना रहीं.

भारत की दिविता राय सेमीफाइनल तक पहुंचने के बाद बाहर हो गईं.

दुनियाभर की 84 प्रतिभागियों को मात देने के बाद गैब्रिएल ने ताज पर कब्जा जमाया है.

USA की आर बोनी गैब्रिएल को नया ताज पहनाकर सम्मानित किया गया.

USA की आर बोनी गैब्रिएल को नया ताज पहनाकर सम्मानित किया गया.

इस ताज की कीमत लगभग 46 करोड़ रुपए है.

इस ताज को हीरे और नीलम से डिजाइन किया गया है.

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में टॉप तीन प्रतियोगियो से पूछा गया था कि अगर आज वह ताज जीतती हैं तो वह इस संस्था को सशक्त और प्रगतिशील संस्था के रूप में दिखाने के लिए क्या करेंगी?

गैब्रिएल ने कहा इस सौंदर्य प्रतियोगिता का मकसद दुनियाभर की महिलाओं को प्रोत्साहित करना है.

गैब्रिएल के इसी जवाब ने उन्हें विजेता बना दिया.

हरनाज संधू की इन तस्वीरों ने मचाया तहलका...