तस्वीरों में देखिए राखी की तिथि, शुभ मुहूर्त और बहुत कुछ.

भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक यानी रक्षाबंधन का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है.

हर वर्ष ये पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

हिंदू पंचाग के अनुसार, इस साल पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजकर 59 मिनट से होगा.

राखी बंधवाने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त को रात 09 बजकर 01 मिनट के बाद से शुरू होगा और इस मुहूर्त का समापन 31 अगस्त को सूर्योदय काल में सुबह 07 बजकर 05 बजे होगा.

हमारे शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाना निषेध है.

पौराणिक मान्यता के अनुसार, राखी बांधने के लिए दोपहर का समय शुभ माना जाता है.

दोपहर के समय भद्रा काल हो तो फिर प्रदोष काल में राखी बांधना शुभ होता है.

राखी अथवा रक्षासूत्र बांधते समय कुछ मंत्रों का जप जरुर करना चाहिए.

राखी बांधते समय प्रेम सहयोग का वचन भी लेना चाहिए.

राखी बांधते समय इस मंत्र का करें जप

येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि, रक्षे माचल माचल:।।

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार, धातु सोने और चांदी की राखी शुभ होती है.

चांदी को सबसे पवित्र धातु  माना जाता है.

इन राखियों से सौभाग्‍यशाली और वैभव प्रदाता होती हैं.

इस साल रक्षाबंधन पर 200 साल बाद बने हैं अद्भुत संयोग…