बॉलीवुड की सोहनी यानी पूनम ढिल्लों आज अपना 61वां जन्मदिन मना रहीं हैं.

पूनम का सपना बचपन से ही डॉक्‍टर बनने का था.

उन्‍होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर स्‍टेथोस्‍कोप थामने की जगह वह कैमरे के आगे अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगी.

80 के दशक की ढिल्लों कामयाब अभिनेत्री हैं.

पूनम ढिल्लों  ने मात्र 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता.

अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल लूटने वाली पूनम ने अपनी पहली फिल्म में अपनी शर्तों पर काम किया था.

पूनम ढिल्लों  का जन्म 18 अप्रैल 1962 को कानपुर शहर में हुआ था.

पूनम ढिल्लों  ने महज 15 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

पूनम और उनके परिवार का अभिनय की दुनिया से दूर-दूर तक नाता नहीं था.

पूनम इतनी खूबसूरत थीं कि जब यश चोपड़ा की नजर पहली बार उन पर पड़ी तो तुरंत अपनी फिल्म त्रिशूल का ऑफर दे दिया.

इतना बड़ा ऑफर मिलने के बाद भी पूनम ने अपनी शर्त रख दी थी.

दरअसल, पूनम बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थीं.

ऐसे में जब उन्हें फिल्म मिली तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि वह स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही शूटिंग कर सकती हैं.

पूनम ढिल्‍लों की पर्सनल लाइफ थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा.

राशि खन्ना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें...