सर्दियों में नेचुरल
गुलाबी
गाल पाने के लिए ऐसे खाएं टमाटर
हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन हेल्दी रहे और गालों पर नैचुरल पिंक ब्लश बना रहे
हालांकि आप चाहें तो इस विंटर पूरी तरह नेचुरल तरीका अपनाते हुए अपने गालों को सुर्ख गुलाबी बना सकते हैं
वो भी सिर्फ टमाटर की मदद से
इसके लिए आपको टमाटर गालों पर लगाने की जरूरत नहीं है
पिंक ग्लो लाने के लिए टमाटर की सब्जी खाने की भी जरूरत नहीं है
बल्कि इन्हें सलाद के रूप में खाना है
या अगर चाहें तो टमाटर का जूस बनाकर भी पी सकते हैं
आप हर दिन टमाटर का एक गिलास जूस पिएं
स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें गाजर और चुकंदर मिक्स कर सकते हैं
इस जूस को हर दिन दोपहर के समय पिएं
सुबह या देर शाम को इसे पीने से बचना चाहिए
महिलाओं के शरीर को जितने विटामिन-सी की जरूरत होती है,उसका लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा एक गिलास टमाटर का जूस पीने से पूरा हो सकता है
आप सिर्फ एक महीना ऐसे टमाटर का सेवन करें फर्क नजर आएगा
गेंदे के फूल से त्वचा को लंबे समय तक बनाएं ज्वां...
Read More