घर पर मिनटों में बनाएं टेस्टी पनीर के लड्डू

पनीर के लड्डू सेहत के लिए लाभदायक होता है

पनीर के लड्डू बनाने का आसान तरीका

लड्डू बनाने की सामग्री- पनीर, नारियल का बुरादा, चीनी, इलाइची पाउडर, मिल्क पाउडर, ड्रायफ्रूट्स, घी

सबसे पहले पनीर को मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लीजिये

एक बर्तन में घी गरम करके मध्यम आंच पर पनीर को डालकर कुछ देर भून लीजिये

इसमें चीनी और इलाइची पाउडर को मिलाकर मिक्स करें

अब भूने हुए पनीर में चीनी-इलाइची पाउडर मिश्रण को डालकर भूनें

चार से पांच मिनट भूनने के बाद गैस बंद कर दें

अब ड्रायफ्रूट्स और नारियल का बुरादा मिश्रण में मिक्स कर लें

अब मिश्रण में से लड्डू के आकार में बना लीजिये

अब तैयार में आपके पनीर के लड्डू

ध्यान रखें कि ज्यादा दिन पनार के लड्डू रखने से खराब हो जाते हैं

पनीर के लड्डू खाने से सेहत का ख्याल भी रख सकते हैं

घर पर बनाएं टेस्टी ड्राई फ्रूट्स के लड्डू, रेसिपी देखें यहां...