नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर जानें दिलचस्प कहानी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 127वीं जयंती है.

पूरा देश इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्‍म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक में हुआ था.

सुभाष चंद्र बोस ने भारत के लिए पूर्ण स्वराज का सपना देखा था.

भारत को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के उन्होंने कई आंदोलन किए.

इसकी वजह से नेताजी को कई बार जेल भी जाना पड़ा.

नेताजी अपने वीरतापूर्ण कार्यों से अंग्रेज़ी सरकार की नींव को हिलाकर रख दिया था.

जब तक नेताजी रहे, तब तक अंग्रेज़ी हुक्मरान चैन की नींद नहीं सो पाए.

नेताजी की जिंदगी और उनका देश के लिए त्‍याग युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक है.

यही वजह है कि आज आजादी के इस महानायक की याद में देश उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है.

सुभाषचंद्र बोस के विचारों से देश के करोड़ों लोग हमेशा प्रेरित हुए हैं.

नेताजी जिस काम को करने की ठान लेते थे, उसे किसी भी कीमत पर करते थे.

देश को एकजुट करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमेशा प्रयासरत रहे.

कब है बसंत पंचमी? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि...