नवरात्रि व्रत में इस बार जरूर ट्राई करें सामक के चावल की खीर

सामक चावल की खीर बनाना बेहद आसान है

सामक चावल की खीर बनाने के लिए सामग्री

फुल क्रीम दूध बादाम, काजू और पिस्ता कटे हुए  चीनी स्वादानुसार घी इलायची

सामक चावल की खीर बनाने की विधि

सामक के चावल की खीर बनाने के लिए सामक के चावल को साफ करके अच्छी तरह धो लें

और आधे घंटे के लिए पानी में भिगो रख दें

काजू को छोटे टुकड़ों में काट लें, किशमिश की डंठल हटा कर धो लीजिये

इलाइची छील कर कूट कर पाउडर बना लें

बर्तन में दूध को गरम करने रखें

दूध में उबाल आने के बाद सामक के चावल दूध में डाल कर, चम्मच से अच्छी तरह चला लें

खीर को हर चार से पांच मिनट में चलाते रहें

सामक के चावल नरम होने पर, खीर में काजू और किशमिश डालें

चावल को दूध के साथ एकदम मिलने तक खीर को पकने दें

अब खीर में चीनी डाल कर मिला दें

गैस बंद कर उसके ऊपर से मेवे डालें

महागौरी पूजन के साथ ही नवरात्रि के आठवें दिन मां का स्‍वरूप जानने के लिए यहां क्लिक करें...