नवरात्रि मे पाना चाहते है मां दु्र्गा का आर्शीवाद तो जरूर रखें इन बातों का विशेष ख्याल 

तामसिक भोजन जैसे लहसुन , प्याज का सेवन बिल्कुल भी न करें.

नवरात्रि मे बाल कटवाने और शेव करने से बचें.

भोजन मे जितना हो सके ताजा बना हुआ भोजन ही खायें.

अगर आप व्रत रख रहें हैं तो फलाहार मे कूट्टू , साबूदाना जरूर शामिल करें.

घर को साफ - सुथरा रखें , सुबह सबसे पहले उठकर घर की साफ - सफाई करें.

घर के बड़े - बुजुर्गो का निरादर करने से बचें.

अगर आप व्रत रखते है तो कोशिश करे कि हल्के रंग के ही कपड़े पहनें.

मां दुर्गा और देवी दु्र्गा के सभी अवतारों को सिंगार की साम्रगी के साथ भोग लगायें.

मां दुर्गा की सुबह - शाम आरती करें , देवी दुर्गा आप पर जरूर कृपा करेंगी.