नारियल लड्डू रेसिपी

नारियल के लड्डू कच्चे नारियल या सूखे नारियल दोनों से बनाए जा सकते हैं

नारियल के लड्डू सिर्फ 40 मिनट में बना सकते हैं

नारियल लड्डू की सामग्री

½ कप (कसा हुआ और हल्का भुना हुआ) गोला काजू, बादाम 1 टी स्पून घी 1 कप दूध 2 टेबल स्पून खोए  लड्डू पर रोल करने के लिए घिसा हुआ गोला

नारियल लड्डू बनाने की विधि

पैन में कसे हुए गोले को हल्की आंच पर भून लें

इसके बाद इसमें पका हुआ दूध और खोए मिलाएं

फिर इसे तब तक भूने जब तक ये पैन के साइड को न छोड़ दें

थोड़े से घी में बादाम और काजू को फ्राई करें

जिसे बाद में भुने हुए खोए में डालकर अच्छे से मिक्स करें

आखिरी में अपनी हथेलियों का इस्तेमाल कर लड्डू बना लें

कसा हुआ गोला लड्डूओं पर रोल करें

सर्व करने के लिए तैयार है आपके नारियल के लड्डू

त्योहार के इस सीजन में आप भी अपने हाथ से नारियल के लड्डू बनाकर अपने घरवालों को खिलाएं

घर पर बनाएं टेस्टी ड्राई फ्रूट्स के लड्डू, रेसिपी देखें