जहरीले केमिकल से बनते हैं Nail Polish समेत ये ब्यूटी प्रोडक्ट

वहीं, नेल पेंट रिमूवर में एसीटोन होता है

ये सभी पदार्थ स्वास्थ् के लिए बहुत जहरीले होते हैं

दावा है कि नेल पेंट में मौजूद केमिकल त्वचा में आसानी से शरीर में प्रवेश हो सकते हैं

ऐसे में इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से हार्मोन परिवर्तन, मधुमेह और थायरॉयड के असंतुलित होने का खतरा होता है

साथ ही यह आंखों में जलन पैदा करती है

नेल पेंट गुर्दे और तंत्रिका तंत्र की क्षति का भी जोखिम बढ़ा सकते हैं

एक्सपर्ट की मानें तो कॉम्पैक्ट पाउडर या टैल्कम पाउडर त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं

बारीक पिसा होने के कारण यह पाउडर त्वचा के रोम छिद्रों को बंद कर देते है

इससे त्वचा के हेल्दी सेल्स ऑक्सीजन की कमी से नष्ट होने लगते हैं

और त्वचा बूढ़ी होने लगती है

इसके अलावा यह मौजूदा चकत्तों को बदतर बनाकर या नए चकत्तों का कारण भी बन सकता है

कुछ टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस और स्पास्टिस नामक पदार्थ होता है जो फेफड़ों के कैंसर का कारण बन सकता है

हेयर ड्रायर से त्वचा में एलर्जी, हार्मोन में परिवर्तन के साथ कुछ कैंसर का जोखिम भी बढ़ाते है

नो-मेकअप लुक के लिए 5 आसान टिप्स...