मुंह की बदबू इन घरेलू उपाय से करें दूर

मुंह से बदबू कैविटी या संक्रमण के कारण भी आती है

व्यक्ति को अपने मुंह की अच्छे से सफाई करनी चाहिए

इस समस्या को दूर करने के लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

अमरूद की पत्तियों को भी चबाने से मुंह की बदबू को दूर किया जा सकता है

सांस की बदबू को दूर करने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का सेवन करें

अनार के छिलके को उबालें और छानकर इसके पानी से कुल्ला करें

तुलसी की पत्तियों के इस्तेमाल से भी मुंह की बदबू को दूर किया जा सकता है

ग्रीन टी से कुल्‍ला करने से भी बूदबू दूर होता है

लौंग के इस्तेमाल से भी मुंह की बदबू को दूर किया जा सकता है

सौंफ के सेवन से भी मुंह से आने वाली बूदबू को रोका जा सकता है

ऐसे में आप सौंफ के साथ मिश्री का सेवन करें

सरसों के तेल में नमक मिलाएं और उंगली की मदद से अपने मसूड़ों की मसाज करें

मुंह से आने वाली बूदबू को रोकने के लिए भरपूर पिएं पानी

साउंड हीलिंग थेरेपी से खुद को करें तनावमुक्त, जानने के लिए यहां क्लिक करें...