मॉनसून में होने वाली खतरनाक बीमारियां

डेंगू एजिप्टी मच्छरों के काटने से फैलता हैं जिसमें सिरदर्द, प्लेटलेट्स गिरने शुरू हो जाते है

एजिप्टी मच्छर ही येलो फीवर का वाहक होता है, इस बुखार में पीलिया के लक्षण पाए जाते हैं

मानसून में डेंगू की तरह चिकनगुनिया भी मच्छरों के काटने से फैलता है

वैज्ञानिकों के अनुसार, काली टांगों वाले कीड़ें के काटने से  लाइम डिजीज होती है

टाइफाइड बुखार के मामले बारिश के मौसम में बढ़ जाते हैं

हेपेटाइटिस ए हैजा की तरह दूषित पानी या खाने के सेवन से होता है

हेपेटाइटिस ए हैजा की तरह दूषित पानी या खाने के सेवन से होता है

प्टोस्पायरोसिस मानसून के दौरान काफी बढ़ जाता है

मानसून में वायरस के सक्रिय होने से कोल्ड और फ्लू परेशान करता है

COVID 19  के कितने वैरियंट होते हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें