गेंदे के फूल से त्वचा को लंबे समय तक बनाएं जवां
फूलों को हमेशा पवित्र चीजों के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है
फूलों का इस्तेमाल स्किन और ब्यूटी केयर में भी किया जाता है
गेंदे के फूल से स्किन को नेचुरल तरीके ग्लोइंग और ज्वां बना सकते है
गेंदे के फूल से आप अपनी सेल टर्नओवर को बढ़ा सकते हैं
गेंदे के फूल के अंदर ग्लाइकोप्रोटीन और न्यूक्लियोप्रोटीन होती है जो नई सेल्स का अंदर से विकास करती हैं
चेहरे पर इसे लगाने से त्वचा को जंवा रखने में काफी मदद मिलती है
सर्दियों के दिनों में स्किन काफी रुखी और ड्राई हो जाती है
ऐसे में आप गेंदे के फूल से अपनी स्किन को एक टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती है
इसका टोनर बनाने के लिए आप चार से पांच गेंदे के फूल की पंखुड़ियां निकालकर उसे थोड़े से पानी में उबाल लें
जब पानी उबल जाएं तो उसे छान लें
छानने के बाद जो पानी निकला है उसमें आप एलोवेरा जेल को मिला लें
आप इस टोनर को सुबह-शाम यूज कर सकते हैं
ये आपकी स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करता है
सर्दियों में हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए करवाएं हॉट ऑयल मैनीक्योर...
Read More