मधुबाला अपने आखिरी समय में रह गईं बिल्‍कुल अकेली...

बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा जिसकी खूबसूरती के चर्चे, भारत ही नहीं बाहर भी होते थे.

वैलेंटाइन डे पर जन्‍मीं इस सुंदर अभिनेत्री ने बहुत कम समय में उस मुकाम को हासिल कर लिया था.

23 फरवरी 1969, महज 36 साल की उम्र में दिल की बीमारी से जूझते हुए मधुबाला की मौत हो गई.

आज उन्‍हें गुजरे 51 वर्ष बीत चुके हैं.

लेकिन उनकी अदायगी और खूबसूरती की तारीफ हर जुबां पर रहती है.

कभी सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली मधुबाला के आखिरी दिन बेहद खराब दौर में बीते थे.

मधुबाला की बहन मधुर भूषण बतातीं हैं कि अपने आखिरी दिनों में मधुबाला की हालात बेहद खराब हो चुकी थी.

जब उन्‍हें पता चला कि उनके दिल में छेद है.

बावजूद इसके वह पूरी लगत और शिददत के साथ काम करतीं रहीं.

उस दौरान 1954 में मद्रास में एसएस वासन की फिल्‍म ‘चालाक’ की शूटिंग कर रही थीं.

हालांकि उनके ये फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई.

आखिरी जीवन के 9 वर्ष उन्हें बिस्तर पर ही गुजारने पड़े.

उनके निधन के दो साल बाद उनकी एक फ़िल्म ‘जलवा’ रिलीज हुई, जो उनकी अंतिम फिल्‍म थी.

मधुबाला के लिए दर्द भरा रहा मोहब्बत का अफसाना...