बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की आज 90वीं बर्थ एनिवर्सरी है.
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली के मुस्लिम परिवार में हुआ था.
मधुबाला हर दिल में राज करती थीं.
लेकिन उनकी जिंदगी उतनी ट्रेजेडी से भरी थी.
मधुबाला का असली नाम मुमताज जहां बेगम दहलवी था.
बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी मानी जाने वाली मधुबाला की खूबसूरती की दुनिया दिवानी थी.
मधुबाला 50 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया करती थीं.
मधुबाला उस समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं.
मधुबाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती थीं.
दिलीप कुमार से प्यार और ब्रेकअप फिर किशोर कुमार के साथ शादी के चलते मधुबाला काफी लाइमलाइट में रही हैं.
मधुबाला को भारत की मर्लिन मुनरो भी कहा जाता है.
उनकी लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म 1947 में आई जब उन्होंने ‘नील कमल’ में अभिनय किया जिसमें बेगम पारा और राज कपूर भी थे.
उन्होंने मुग़ल-ए-आज़म, मिस्टर एंड मिसेज '55, चलती का नाम गाड़ी, हाफ टिकट, हावड़ा ब्रिज, काला पानी और बरसात की रात सहित कुछ आइकॉनिक हिंदी फिल्मों में काम किया था.