इन घरेलू नुस्खों से मिनटों में हटाएं  ‘लेग स्किन टैन’

‘लेग स्किन टैन’ का कारण पैरों में जमी गंदगी और धूल हो सकता है

जिसके चलते आपके पैर काले पड़ जाते हैं

नींबू और आलू का इस्तेमाल करने से टैनिंग दूर होती है

इसके लिए आपको सबसे पहले आलू और नींबू का रस निकालना है

रस निकालने के बाद आप दोनों को मिलाएं और अपने पैरों पर लगाएं

लगाने के बाद इसे कुछ समय तक सूखने दें

जब यह सूख जाए तो इसे धो लें

अगर आप इसे हफ्ते में कई बार इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक महीने में काफी फर्क दिखाई देगा

अपने पैरो की स्कीन के टैन को खत्म करने के लिए आप ओट्स को रातभर भिगा कर रखें

फिर सुबह आप ओट्स में दही मिलाएं

ये स्क्रब की तरह इसे टैन स्कीन पर लगाएं

लेकिन आप इसे ज्यादा देर तक स्क्रब न करें

इसे आप हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं

ग्लोइंग त्वचा के लिए ऐसे बनाएं केले के फेस पैक...