KK Death Anniversary पर जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें...
आज मशहूर सिंगर KK की मौत को पूरा एक साल हो गया.
केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था.
23 अगस्त को दिल्ली के एक मलयाली परिवार में उनका जन्म हुआ.
दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की थी.
बचपन से ही वह सिंगिंग के शौकीन थे.
दूसरी क्लास से ही केके ने स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया था.
उन्होंने ग्रैजुएशन के बाद आठ महीने तक जॉब की.
अचानक नौकरी को अलविदा कर सिंगिंग में अपना करियर बनाने की ठान ली.
शुरुआत में केके ने जिंगल्स में हाथ आजमाया.
हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, बंलाली सहित कई भाषाओं में KK ने प्लेबैक सिंगिंग की।
उनका ‘यारो’ एल्बम काफी हिट रहा.
उनका सॉन्ग ‘यारो दोस्ती बड़ी ही हसीन है’ फ्रेंडशिप एंथम बन गया है.
71 की उम्र में Zeenat Aman ने ढाया कहर, देखिए तस्वीरें...
Read more