Met Gala 2023:
किम कार्दशियन
मोतियों के गाउन में बेहद हॉट दिखने पर भी हुई ट्रोल.
मेट गाला को फैशन की सबसे बड़ी रात कहा जाता है.
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन अक्सर चर्चा में रहती हैं.
इस साल मेट की थीम 'कार्ल लेगरफिल्ड: अ लाइन ऑफ ब्यूटी' है.
मेट गाला में सेलेब्स इतने हटकर और खूबसूरत दिखना चाहते हैं कि आने वाले कई सालों तक लोग उनके मेट गाला लुक को याद रखें.
मेट गला 2023 जैसा इवेंट हो और उनकी बात ना हो यह नामुमकिन है.
किम कार्दशियन भी मेट गाला 2023 में शिरकत करने के दौरान वॉडरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं.
किम कार्दाशियन ने इस साल के मेट गाला के लिए मोतियों वाली इस ड्रेस को चुना.
रेड कारपेट पर एंट्री करने से पहले ही जैसे ही वे गाड़ी से उतरी उनकी ड्रेस के कुछ मोती टूट कर बिखर गए.
दरअसल, किम कार्दशियन ने जो ड्रेस पहनी थी वह आधे से अधिक मोतियों से बनी थी.
हालांकि, इसकी परवाह किए बिना किम कार्दशिय
न ने इवेंट में इसी तरह शिर
कत की.
किम चलने के दौरान टूटे हुए मोतियों की तरफ से ड्रेस को हाथ में उठाती हुई नजर आईं.
किम कार्दाशियन के इस ड्रेस को बनाने के लिए 50,000 फ्रेशवॉटर पर्ल्स और 16,000 क्रिस्टल्स का इस्तेमाल किया गया है.
Met Gala 2023 में इन भारतीय अभिनेत्रियों ने बिखेरा जलवा...
Read More