करवा चौथ 13 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा

महिलाएं पूरे दिन निर्जल रहकर अपने पति की दीघार्यु की कामना करतीं हैं

करवा चौथ पर मंगलसूत्र का विशेष महत्व होता है, कहा जाता है मंगलसूत्र पति के जीवन की रक्षा करता है

स्‍नान- ये श्रृंगार का प्रथम चरण है

ऐसी मान्‍यता है कि कोई भी सिंगार करने से पूर्व नियमपूर्वक स्‍नान करते हैं

स्‍नान के जल में शिकाकाई, भृंगराज, उबटन, आंवला, गुलाक का अर्क, पंखुडि़यां आदि सामग्री को मिलाते हैं

इसके बाद शुद्ध वस्‍त्र धारण करते हैं

बिन मेहंदी 16 सिंगार  अधूरा माना जाता है

इसे लगाने से न केवल हाथों की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि पति का स्‍नेह आपके प्रति बढ़ता है

चांदी निर्मित पायल से सुहागिन की सुंदरता बढ़ने के साथ ही उसके बुरे ग्रहों का असर भी कम होता है

चूड़ियां अमर सुहाग की प्रतीक मानी जाती हैं चूड़ियां

हर सुहागिन महिलाओं द्वारा कुमकुम बिंदी को माथे पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है

ये महिला में गुरु ग्रह के प्रभाव को बढ़ाता है

काजल आंखों को सुंदरता देने के साथ मंगलदोष को खत्‍म करता है

सिंदूर लगाने से पति की आयु में वृद्धि होती है

करवा चौथ से जुड़ी खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें...