किस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत 13 या 14 अक्टूबर?

करवा चौथ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है.

 इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपावास करती हैं.

यह व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है.

इस दिन महिलाएं सुबह स्नानादि के बाद व्रत का संकल्प लेती हैं.

यह त्योहार ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है.

इस बार शुक्र के अस्त होने और चतुर्थी तिथि को लेकर करवा चौथ व्रत की तारीख में मतभेद है.

इसलिए इस बार करवा चौथ की तिथि को लेकर बड़ी कन्फ्यूजन है.

आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत मनाने की सही तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में.

कब है करवा चौथ 2022?

इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को देर रात 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी.

उदिया तिथि के कारण करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाएगा.

करवा चौथ का क्या है शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ के दिन अमृत काल में शाम 04 बजकर 08 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 50 मिनट तक पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा.

इस तरह आपको पूजा के लिए कुल 1 घंटा 42 मिनट मिनट का समय मिलेगा.

इसके अलावा आप सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक लग रहे अभिजीत मुहूर्त में भी पूजा कर सकेंगी.

यहां देखें क्यों लगाई जाती है करवा चौथ पर पिया के नाम की मेहंदी?