बालों के लिए करी पत्ता और प्याज का रस काफी हेल्दी माना जाता है

करी पत्ते में विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं

प्याज का रस बालों को सफेद होने से बचाता है

दोनों के गुण बालों के रोम को मजबूत करने के साथ-साथ बालों को भी मॉइस्चराइज़ करते हैं

करी पत्ते में मौजूद प्रोटीन बालों के झड़ने की परेशानी को भी कम करते हैं

इससे बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है और स्कैल्प की परेशोनियां भी कम होती है

प्याज के रस में सल्फर की मात्रा काफी होती है जो बालों को मजबूत बनाती है

प्याज के रस का सही मात्रा में इस्तेमाल करना आपके बालों को लंबा और मजबूत बनाता है  

बालों पर करी पत्ता और प्याज के रस का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं

आप करी पत्ता और प्याज के रस से तेल तैयार कर सकते हैं

तेल तैयार करने के लिए सबसे पहले नारियल या फिर ऑलिव ऑयल लें

तेल में  करी पत्ता और प्याज के रस को डालें और कुछ समय के लिए गर्म करें

तेल को ठंडा करके बालों में लगाएं, यह बालों को काला करने में मददगार होता है

खजूर खाने के 15 जबरदस्त फायदे, जानने के लिए यहां क्लिक करें...